
फोटो-28- विमलेश
औरास। अलग-अलग गांवों में दो युवकों के शव फंदे से लटके मिले। एक शव का परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी घटना में पुलिस ने जांच की तो लेने जाने के बाद भी पत्नी के मायके से न आने से नाराज होकर यह कदम उठाने की बात सामने आई।
औरास थानाक्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी विमलेश (28) पुत्र नंदलाल उर्फ नंदू खेती करता था। बड़े भाई कमलेश ने बताया कि विमलेश का पत्नी मोनी से विवाद चल रहा है। मोनी पांच महीने से अपने मायके माखी थानाक्षेत्र के रुकनापुर में है। रविवार को विमलेश ससुराल पत्नी को विदा कराने गया था, रात भर वहीं रुका लेकिन वह नहीं आई। इसी से परेशान होकर भाई ने मंगलवार दोपहर घर के आंगन में रस्सी के फंदे से लटक गया। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति की मौत पर पत्नी मोनी अपनी दो बेटियों में अक्षय और अनन्या के साथ पहुंची। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना-दो
औरास कस्बे के मोहल्ला मनोहरनगर निवासी अशर्फीलाल उर्फ अमित (28) का शव मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के अंदर पंखे के कुंडे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने शव उतारा और पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने बताया कि वह इकलौता बेटा था। शादी हो चुकी है। पत्नी पार्वती के साथ छह महीने की बेटी है। वह आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह बताया ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

फोटो-28- विमलेश (फाइल फोटो)