
फोटो-32 लंबी कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद – फोटो : विकास भवन के पास लगा बीओबी का एटीएम।
उन्नाव। मंडलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन लंबी कूद में रायबरेली के शुभम साहू ने स्वर्ण पदक जीता। रायबरेली की ही सोनी 100 और 200 मीटर दौड़ में अव्वल रहीं।
सिविल लाइंस स्थित जीआईसी मैदान में मंडलस्तरीय माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रही हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को अंडर-19 बालक वर्ग में 3000 मीटर की दौड़ में रायबरेली के नमन कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। हरदोई के अभय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 3000 मीटर पैदल चाल में रायबरेली के ही सुरेश कुमार अव्वल रहे। इसके अलावा लंबी कूद में भी रायबरेली के शुभम साहू ने स्वर्ण पदक जीता। रायबरेली की सोनी ने 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस दौरान जिला खेल सचिव नवीन सिन्हा, संयोजक प्रधानाचार्य अनूप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य परमात्मा शरण, प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव, अब्दुल सत्तार, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों के ठहराने में अव्यवस्था, मच्छरों का प्रकोप
खाना और नाश्ता के लिए दिए जा रहे सिर्फ 300 रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों को कॉलेजों में तो ठहरा दिए लेकिन सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा। कहीं शौचालय खराब हैं तो कहीं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं नहै। मच्छरों से खिलाड़ियों को बचाने के लिए इंतजाम तो किए ही नहीं गए। इस कारण खिलाड़ी रात में सो नहीं पाते। इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है।
शहर के जीआईसी मैदान में मंडलीय माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन चल रहा है। इसमें रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी और लखनऊ की टीमें भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था राजा शंकर सहाय, श्याम कुमारी सेठ, डॉ. जीनाथजी, जीजीआईसी और अटल बिहारी इंटर कॉलेज में की गई है। खिलाड़ियों ने बताया कि रात में मच्छरों के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं। कीटनाशकों का छिड़काव नहीं कराया गया है। इससे खिलाड़ियों की सेहत पर असर पड़ रहा है। कई खिलाड़ियों का कहना है रात में ठीक से न सो पाने से खेल पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा खिलाड़ियों को खाने और नाश्ते के लिए महज 300 रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इतने में उनका पेट भी ठीक से नहीं भर पाता है।
खिलाड़ियों की बात
फोटो- 33-अविनाश
300 में नहीं हो पाता नाश्ता और खाना
लखीमपुर के अविनाश ने बताया कि भोजन और नाश्ते के लिए 300 रुपये स्कूल के शिक्षक दे रहे हैं। इतने में ही नाश्ता और भोजन करना होता है। लेकिन इतने रुपये में ठीक से खाना नहीं हो पाता है।
फोटो-34-अभिषेक वर्मा
मच्छरों के काटने से नहीं आती नींद
लखीमपुर खीरी के ही अभिषेक वर्मा ने बताया कि रात में मच्छरों ने परेशान कर दिया। इसलिए ठीक से नींद नहीं आई। जब नींद पूरी नहीं होती है तो खेल में प्रदर्शन पर असर पड़ता है।

फोटो-32 लंबी कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद- फोटो : विकास भवन के पास लगा बीओबी का एटीएम।

फोटो-32 लंबी कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद- फोटो : विकास भवन के पास लगा बीओबी का एटीएम।

फोटो-32 लंबी कूद में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद- फोटो : विकास भवन के पास लगा बीओबी का एटीएम।