
फोटो-6-विजेता लक्ष्मीकांत को जीत का प्रमाणपत्र देते जिला मत्स्य अधिकारी बृजकिशोर व एसडीएम सदर
उन्नाव। किशोरीखेड़ा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार लक्ष्मीकांत के सिर जीत का सेहरा बंधा। लक्ष्मीकांत ने निर्दलीय उम्मीदवार सर्वेश को 248 वोटों हराया। नवनिर्वाचित सभासद को चुनाव अधिकारी ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
नगर पालिका परिषद उन्नाव के वार्ड 26 किशोरी खेड़ा में सभासद की सीट दिनेश कुशवाहा के निधन के बाद से रिक्त थी। इसके लिए बुधवार को मतदान हुआ था। 4275 में 1921 मतदाताओं ने वोट डाले थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे स्ट्रांगरूम में रखी मतपेटियों को निकाल कर मतों की गिनती की गई। करीब 11 बजे परिणाम जारी हुए।
सपा उम्मीदवार लक्ष्मीकांत को 855 मत मिले। निकटम प्रतिद्वंदी सर्वेश को 607 वोट हासिल हुए। निर्दलीय प्रत्याशी नीरज को 256 मत और रेखा को 137 वोट मिले। चुनाव अधिकारी बाल किशोर दुबे व एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी ने लक्ष्मीकांत को जीत का प्रमाणपत्र दिया।
इंसेट-1
नोटा में गए तीन वोट
सभासद उपचुनाव में वोटरों को नोटा का भी विकल्प दिया गया था। मतपत्र में चार प्रत्याशियों के साथ नोटा का भी कॉलम था। गिनती के दौरान तीन मतदाताओं के नोटा चुनने की जानकारी हुई। इसके अलावा 65 मत अवैध घोषित कर दिए गए।