
फोटो नंबर-19- घटना स्थल पर जांच करती फॉरेंसिक टीम। संवाद – फोटो : साकेतवासी महंत की अंतिम शोभायात्रा में शामिल संत-महंत।
गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव में सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम में दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर चाकू से किशोरी का गला रेत दिया और शरीर पर कई वार कर हत्या कर दी। युवक ग्राम प्रधान के परिवार और किशोरी का रिश्ते में चचेरा भाई है। वह कई दिनों से परेशान कर रहा था। घटना के समय किशोरी पुलिस चौकी में उसकी शिकायत करके लौट रही थी। बुआ ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची तो फोन युवक की मां के पास मिला। पुलिस मां से पूछताछ कर रही है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से उसका रिश्ते का चचेरा भाई राजेश दोस्ती करना चाहता था। किशोरी विरोध कर रही थी। किशोरी की बुआ ने बताया कि शिकवा शिकायत को लेकर दोनों परिवारों में आए दिन झगड़ा होता था। राजेश किशोरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे युवक ने धमकाते हुए नजदीकी बनाने का दबाव बनाया। किशोरी ने उसके परिजनों से शिकायत की तो दोनों परिवारों में फिर झगड़ा हो गया।
इससे परेशान किशोरी बुआ के साथ पुलिस चौकी गई और शिकायत की। लौटते समय रास्ते में मिले राजेश ने परिवार की ही महिला ग्राम प्रधान के घर के पास किशोरी को पकड़कर उसका गला रेत दिया और पीठ और सीने पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल किशोरी जमीन पर गिर गई। आगे चल रही बुआ ने पीछे देखा तो शोर मचाया। इस पर आरोपी भाग निकला। ग्राम प्रधान के परिजन किशोरी को कार से लेकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, सीओ संतोष सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। बुआ ने राजेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन सफीपुर के पास मिली। पुलिस पहुंची तो हत्यारोपी का मोबाइल फोन उसकी मां के पास मिला। पुलिस मां से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि किशोरी की गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। आरोपी युवक ने दोनों की बात करते हुए कुछ फोटो खींच लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। विरोध और शिकायत करने पर हत्या कर दी। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।