
घटना स्थल के पास डेरे में रहने वाली महिलाओं से घटना की जानकारी लेते एसपी जयप्रकाश सिंह। संवाद – फोटो : एएसपी अनुज चाैधरी।
उन्नाव। आदर्श नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात 11:55 बजे ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारोपी भाग निकला। एसपी, एएसपी और सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। छोटे भाई का आरोप है कि पान की गुमटी संचालक विवाद के बाद धमकी दे रहा था। उसी पर हत्या का शक है।
अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव नौबस्ता निवासी सुखेंद्र सिंह उर्फ संजय चौहान (33) पुत्र राजेंद्र सिंह परिवार के साथ शहर के आवास -विकास मोहल्ले में किराए के घर में रहते थे। सुखेंद्र के छोटे भाई अक्षत ने बताया कि भाई प्राइवेट काम करते थे। शुक्रवार रात 11:30 बजे उनसे फोन पर बात हुई तो बताया कि अभी थोड़ी देर में घर पहुंच रहे हैं। बाद में उनकी हत्या की खबर आई। अक्षत के मुताबिक भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
जिला अस्पताल के पास पान की गुमटी लगाने वाले सज्जन नाम के युवक से कुछ दिन पहले रुपये लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। वह दो बार भाई को मारने की धमकी भी दे चुका था। हत्या की सूचना पर एसपी जयप्रकाश सिंह, एसपी अखिलेश सिंह टीम के साथ जांच की और भाई से तहरीर देने की बात कही है। सुखेंद्र के पिता राजेंद्र सेवा निवृत्त शिक्षक थे। वह तीन बहन और दो भाइयों में चौथे नंबर का था। बेटे की मौत से मां मालती, पत्नी रोशनी और परिवार के अन्य सदस्य बेहाल हैं। सुखेंद्र का चार साल का बेटा है। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि भाई ने पान की गुमटी संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।