Weather News: कानपुर में नमी और धीमी हवा के कारण अगले तीन दिन धुंध की चादर छाई रहेगी, लेकिन शुक्रवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर प्रदूषण कम होना शुरू हो जाएगा। 27 और 28 अक्तूबर को बारिश होने की भी उम्मीद है।

kanpur weather update –
कानपुर में धुंध की चादर अभी तीन दिन तक इसी तरह छाई रहेगी। हालांकि शुक्रवार को हवा की रफ्तार बढ़ने के आसार हैं। रफ्तार बढ़ते ही प्रदूषण कम होने लगेगा। अभी हवाओं की रफ्तार धीमी होने से धूल और धुआं ऊपर की ओर जा नहीं पा रहा है। वातावरण में नमी का प्रतिशत 90 के आसपास रहने के कारण हवाएं वायुमंडल में निचले स्तर पर बनी हैं।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी हवा की रफ्तार एक से डेढ़ किमी प्रति घंटा है। शुक्रवार और शनिवार को हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा हो सकती है। इससे प्रदूषण के घनत्व पर असर आने लगेगा और प्रदूषण की मात्रा सुधरने लगेगी। उन्होंने कहा कि माहौल में नमी बराबर बनी हुई है।

kanpur weather update –
सुबह कोहरे जैसी स्थिति हो जाएगी
इससे हवाएं निचले स्तर पर हैं। बादलों के कारण रात को गैस और गर्म हवा ऊपर नहीं जा पा रही है। इससे वायु मंडल के मध्यम में प्रदूषण की चादर बन गई है। इसकी वजह से धुंध बनी रहेगी। सुबह को कोहरे जैसी स्थिति हो जाएगी। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि हवाओं की रफ्तार बढ़ने और निम्न दबाव का क्षेत्र आगे आने पर कानपुर परिक्षेत्र और प्रदेश में मौसमी गतिविधियों में बदलाव आएगा।

kanpur weather update –
पांच दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान
इससे प्रदूषण भी कम होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 26 अक्तूबर से बादलों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 27 और 28 अक्तूबर को बारिश की उम्मीद है। सीएसए की मौसम वेधशाला की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को हवा की औसत गति एक किमी प्रति घंटा से कम रही है। माहौल में नमी का प्रतिशत 90 रहा। इससे हल्के बादल छाए रहे। अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है।