
फोटो-18-ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के बाद जांच करती फॉरेंसिक टीम। स्त्रोत: ग्रामीण।
बीघापुर। ऊंचगांव चौराहे के पास बाजपेई ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। रोशनदान तोड़कर घुसे चोर दुकान में रखी दो किलो चांदी और चार लाख रुपये का अन्य सामान और जरूरी कागज उठा ले गए। चोर लॉकर को नहीं तोड़ पाए।
बारासगवर थानाक्षेत्र के गौरैया गांव निवासी कमल बाजपेई की ऊंचगांव चौराहे के पास ज्वैलर्स की दुकान है। कमल ने बताया कि भाई नवल शनिवार रात दुकान बंद कर घर चला गया। रविवार सुबह जब उसने दुकान खेला तो सामान बिखरा था। ऊपर देखा तो रोशनदान टूटा था। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी के कनेक्शन भी कटे थे। बताया कि चोर दुकान में रखी दो किलो चांदी, सोने चांदी के बने जेवर और और जरूरी कागजात उठा ले गए।
सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच की लेकिन कोई क्लू नहीं मिला। थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।