
फोटो-19-विजेता टीम को ट्राफी देते सदर विधायक व मोमेंटो दिखाते खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
उन्नाव। वीनू मांकड़ अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को उन्नाव और लखनऊ की टीम के बीच खेला गया। उन्नाव की टीम ने लखनऊ को 27 रनों को हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली।
करोवन मोड़ स्थित निखत क्रिकेट मैदान पर फाइनल मुकाबला में उन्नाव टीम के कप्तान कृष्णा सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्नाव की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में चार विकेट पर 112 रन बनाए। कृष्ण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 85 रन पर ही पवेलियन लौट गई। उन्नाव टीम ने 27 रन से मैच जीत कर ट्राॅफी अपने नाम की।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त, जिला सचिव नवीन सिन्हा, प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव, निखिल त्रिवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।