
फोटो-12- बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती मुठभेड़ में घायल निसार उर्फ चांद। संवाद – फोटो : संवाद
बेहटामुजावर। बेहटा-बांगरमऊ मार्ग पर गोशाकुतुब नहरपुल के पास बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की चोरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई में एक के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी भाग निकला।
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि बेहटा मुजावर थाना पुलिस और एसओजी की टीम बुधवार रात 10 बजे नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। रुकने का इशारा किया तो भगाने का प्रयास किया। घेराबंदी करने पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वहीं एक गिर गया जबकि उसका साथी भाग निकला।
सीओ के अनुसार घायल ने अपना नाम निसार उर्फ चांद, निवासी मधौकी थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर बताया है। उसने भाग निकले साथी का नाम शाहरुख निवासी बकौठी थाना अरोल जिला कानपुर देहात बताया है। निसार ने बेहटामुजावर के माखनखेड़ा स्थित प्राइमरी विद्यालय से टैबलेट और गोसाकुतुब से दुकानों में चोरी स्वीकार की है। वह कानपुर नगर के बिल्हौर में चिकन बेचने का काम करता था। साथी के साथ मिलकर आसपास जिलों में बाइक से जाकर रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देता था।
सीओ ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले चोरी की घटनाएं हुई थीं। उसमें दोनों वांछित थे। घायल के पास से तमंचा, कारतूस, 7520 रुपये, प्राइमरी विद्यालय से चोरी हुआ टैबलेट बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पर बिहार में दुकान में चोरी व आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे, फतेहपुर में बंदूक चोरी और दुकानों में चोरी के दो अन्य मुकदमे दर्ज हैं। उसका सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया है।