
फोटो-26 स्कूल के बाहर रसोईयां और शिक्षिका के बीच होती गुत्थमगुत्था। स्रोत: वायरल वीडियो
पुरवा। ऊंचगांव सानी प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका का रसोइयाें से मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर विवाद हाे गया। इसके बाद दोनों में गुत्थमगुत्था हुई। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बीईओ की जांच के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर बीईओ कार्यालय में संबद्ध कर दिया है।
ब्लाॅक क्षेत्र के ऊंचगांव सानी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव का शनिवार को स्कूल की रसोइयों प्रज्ञा, मंजू और लक्ष्मी से धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें शिक्षिका रसोइया को गिराकर उसके ऊपर बैठी दिख रहीं हैं। यह देख दूसरी रसोइया शिक्षिका को पीटने के लिए प्लास्टिक का पाइप हाथ में लिए दिख रही हैं।
वीडियो वायरल होने पर बीएसए अमिता सिंह ने बीईओ सुरेश सिंह को जांच के लिए स्कूल भेजा। रसोइया प्रज्ञा ने बताया कि शिक्षिका खाने की गुणवत्ता में खेल का दबाव बनातीं हैं। शनिवार को इसी बात को लेकर बहस करने लगीं। मानक के अनुरूप बच्चों को भोजन देने की बात कही तो हाथापाई करने लगीं। साथी रसोइया मंजू और लक्ष्मी ने बचाया।
ग्राम प्रधान अतुल चौधरी ने बताया कि पहले भी सहायक शिक्षिका स्टॉफ और छात्रों से अभद्रता कर चुकी हैं। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर पुरवा बीआरसी में संबद्ध किया है। मामले की जांच हसनगंज बीईओ को दी गई है।
बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि शिक्षिका का यह बर्ताव सही नहीं है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हसनगंज बीईओ की आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।