
फोटो-5-डायवर्जन पॉइंट पर एक लेन से पर रेंगता यातायात व दूसरी लेन होता सड़क बनाने का काम। संवाद
नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ चौराहे से बजेहरा तक दो किलोमीटर का डायवर्जन कर डामर की दूसरी परत बिछाने का काम शनिवार को शुरू हुआ। इस दौरान कस्बे में दोनों लेन का यातायात एक ही लेन से रेंगता रहा।
बारिश की वजह से तीन दिन से कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डामर की दूसरी परत बिछाने (ओवरले) का काम निर्माण एजेंसी ने रोक दिया था। शनिवार सुबह 10 बजे से काम शुरू हुआ। इसके लिए सोहरामऊ चौराहे से बजेहरा गांव तक दो किलोमीटर वाहनों का डायवर्जन किया गया। सबसे ज्यादा परेशानी कस्बे से मढ़ियामऊ गांव की तरफ जाने वाले कट के पास रही।
गांव की तरफ से आने वाले वाहनों बाइक सवारों को हाईवे पार करने में परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि कार्यदाई संस्था ने एक कर्मचारी कट पर तैनात किया था। इसके अलावा डायवर्जन पॉइंट पर यातायात पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिन में कई बार वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सोहरामऊ कस्बे से अभी तीन किलोमीटर में लखनऊ सीमा के बनी पुल तक सड़क बनाने का काम चल रहा है।