
फोटो-19 तनवीर (फाइल फोटो)
बांगरमऊ। बाग की जुताई के लिए ट्रैक्टर ले जाने का रास्ता देखने गया युवक की निजी ट्यूबवेल की ढीली लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी माैत हो गई। बेटे ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से पिता की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बांगरमऊ कोतवाली के भारत खेड़ा गांव निवासी तनवीर यादव (38) ने गांव के ही विनोद कुमार का आम का बाग बंटाई पर लिया था। बड़े भाई अनिल यादव ने बताया कि तनवीर शनिवार सुबह बाग की जोताई के लिए ट्रैक्टर के लिए रास्ता देखने गया था। बाग में ही लगे निजी ट्यूबवेल की बिजली लाइन लटकी है। इसी की चपेट में आकर तनवीर को करंट लगा और वह वहीं गिर गया। काफी देर तक न लौटने पर वह बाग पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। उसे सीएचसी पहुंचाया जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत से पत्नी सोमवती, बेटी शुभी, रुचि, शालू, लक्ष्मी और बेटों में रचित और रिशू हैं।
तनवीर खेती करने के साथ ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। बड़े बेटे रचित ने बिजली लाइन की चपेट में आने से पिता की मौत इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके बिना नाम व पदनाम के रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट गर्दन में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।
बिजली निगम के जेई अशोक पाल ने बताया कि आम के पेड़ बड़े होने से लाइन में छू रहे हैं। कई जगह टहनियों की वजह से लाइन झुक गई है। बागवान पेड़ों की छंटाई नहीं करने देते जिससे समस्या हो रही है। किसानों को समझाकर लाइन ठीक कराई जाएगी। मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे जांच की जाएगी।