
फोटो-8-उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर स्थित गोकुलबाबा मंदिर के मुख्य द्वार पर भीड़। संवाद
उन्नाव। छुट्टी का दिन होने से मगरवारा स्थित गोकुल बाबा मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने बाबा के दर्शन किए और मेले में लगी दुकानों से खरीददारी की। बच्चों और युवाओं ने झूलों का लुत्फ उठाया।
मगरवारा स्थित गोकुल बाबा का मेला कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी से शुरू होकर देवोत्थानी एकादशी तक चलता है। रविवार को मेले का आखिरी दिन होने के साथ ही छुट्टी भी रही। इस कारण मेले में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इसके लोगों ने मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी की। बच्चों और युवाओं ने मेले में झूलों का लुत्फ उठाया। तीन दिन हुई बारिश के चलते मेले में सन्नाटा पसरा रहा था। रविवार उमड़ी भीड़ देख मेले में आए दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए।
चौराहे से पुलिस कर्मी रहे गायब, लगता रहा जाम
उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन के किनारे ही मंदिर का द्वार बना है। भीड़ के चलते यातायात में व्यवधान न उत्पन्न हो इसे देखते हुए अमूमन यहां पुलिस बल तैनात रहता है। हालांकि, रविवार को उमड़ी भीड़ के दौरान यहां कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। इसके चलते गोकुल बाबा चौराहे पर जाम जैसे हालात बने रहें और आने जाने-वाले वाहन रेंगते नजर आए।