व्यापारी के बेटे की आत्महत्या के मामले में युवती से बातचीत की बात सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

साहिल की फाइल फोटो
चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में शनिवार को मां से 100 रुपये लेकर घर से निकले फुटवियर व्यापारी के बेटे ने सल्फास निगल लिया। जहर खाने के बाद बेटे ने मां को फोन करके घटना की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। परिजन उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार बेटा किसी युवती से बातचीत करता था। पुलिस व फॉरेंसिक ने उसका मोबाइल जांच के लिए कब्जे में लिया है।
सफीपुर के रहने वाले व्यापारी चंद्र भल्ला की रामादेवी चौराहे पर फुटवियर की दुकान है। पिता के अनुसार परिवार में पत्नी मोनिका के अलावा बेटा साहिल (22) व बड़ी बेटी मानसी है। साहिल आईटीआई से फिटर करने के बाद व्यापार संभाल रहा था। पिता चंद्र भल्ला ने बताया कि शनिवार सुबह साहिल टहलकर आया और मां से 100 रुपये लेकर चला गया। इसके बाद घर से करीब दो किलोमीटर दूर अहिरवां में स्थित लव गार्डेन में उसने सल्फास खा लिया।
मां को फोन करके जहर निगलने की बात बताते हुए माफी मांगी। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि साहिल की किसी युवती से बातचीत होती थी। उसे लेकर वह मानसिक तनाव में था। युवती कौन है, आखिरी बार उससे कब बात हुई। इसकी जांच की जा रही है। परिजन अगर तहरीर देंगे तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।