
फोटो नंबर-19- इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कल्पना व उनका एक साल का बेटा अयांश। संवाद
उन्नाव। रविवार की रात मछली-चावल खाकर सोने वाले परिवार के छह लोगों की सोमवार की सुबह हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर भर्ती इलाज शुरू किया। जिला अस्पताल से सदर कोतवाली पुलिस सूचना भेजी गई है।
दही थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी संतोष (50) के घर में रविवार की रात मछली और चावल बना था। परिवार के सभी लोग इसे खाकर सो गए। काफी देर से सुबह 10 बजे नींद खुली तो उल्टियां शुरू हो गई। इसमें संतोष और पत्नी मालती (45), भाई राजेश (34), संतोष को छोटा बेटा प्रदीप (18), बहु कल्पना (29) और एक साल के पौत्र अयांश को अन्य लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. दिलीप अग्रवाल ने जांच के बाद फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर भर्ती कर इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि उल्टी और सरदर्द होने की बात मरीज बता रहे थे। फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर भर्ती किया गया है। हालांकि अब हालत सामान्य है। सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा जांच कराने के लिए भी डॉक्टरों को बोला है।