
फोटो नंबर-14-एसडीएम शुभम यादव को ज्ञापन देते सभासद। स्रोत: पाठक
उन्नाव। अमृत पेयजल योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोद दी गईं लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज सभासदों ने डीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की।
सभासद यासीन अहमद शीबू ने बताया कि अमृत पेयजल योजना की खोदाई में जो सड़कें टूटी थीं, उनका टेंडर हो गया है लेकिन अभी तक निर्माण नहीं शुरू हुआ। जो बनीं है, उन्हें भी लीकेज ठीक करने के नाम पर गड्ढे खुले छोड़ दिए जाते हैं। अधिकांश सड़कें पहले से इसी अमृत पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद से अब भी टूटी पड़ी है।
टेस्टिंग के दौरान जलभराव होता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। सभासदों ने बताया कि कहीं पाइप लाइन नहीं तो कहीं कनेक्शन और कभी टेस्टिंग के नाम पर जलभराव का सामना करना पड़ता है। इससे इससे सभासदों की छवि भी धूमिल हो रही है। सभी ने तकनीकी अधिकारियों से सत्यापन करवार कर मरम्मत कराने की मांग की। इस दौरान सुशील तिवारी, अशोक कुमार सिंह मुन्ना, रवि कुमार, स्वप्निल तिवारी, सतीश यादव, दिनेश वर्मा, राजेश कुमार, ब्रजेश पांडेय, राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।