
फोटो- 19- परियर में घाट का निरीक्षण करते डीएम गौरांग राठी, एसपी जय प्रकाश सिंह, सीओ सफीपुर सोन
परियर। कार्तिक पूर्णिमा मेले की पूर्व संध्या पर डीएम, एसपी ने परियर घाट का निरीक्षण किया। घाट को दुरुस्त करने के साथ पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था और गोताखोर की तैनाती करने के निर्देश दिए।
सदर तहसील क्षेत्र के परियर घाट पर मंगलवार शाम डीएम गौरांग राठी व एसपी जय प्रकाश सिंह पहुंचे और कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर घाट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। घाट तक जाने वाले वैकल्पिक रास्ते, गोताखोर, पानी, बिजली व नावों के साथ स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम व सीओ को स्नान पर नजर रखने के साथ नाव व गोताखोर लगाने के निर्देश दिए।

फोटो- 19- परियर में घाट का निरीक्षण करते डीएम गौरांग राठी, एसपी जय प्रकाश सिंह, सीओ सफीपुर सोनम