Unnao News: बारासगवर थाना पुलिस की सोमवार रात जगत नगर नहर के पास सराफा चोरीकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक चोर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा पकड़ा गया। वहीं, एक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी –
उन्नाव जिले के बीघापुर में बारासगवर थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की सोमवार रात 12:30 बजे जगत नगर नहर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। एक चोर के बाएं पैर में गोली लगी और दूसरा पकड़ा गया, जबकि तीसरा मौके से भाग निकला। चोरों ने पांच दिन पहले सराफ की दुकान से हुई छह लाख की चोरी की घटना स्वीकार की है।
बारासगवर थाना व कस्बा निवासी कमल बाजपेई की दुकान से 25 अक्टूबर की रात चोरों ने छह लाख की जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। सोमवार रात 12:30 बजे थाना पुलिस स्वाट टीम के साथ जगतनगर नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कानपुर नगर के नंबर की बाइक से तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, तो एक युवक के बाएं पैर में गोली लगी और दूसरे को पकड़ लिया गया। वहीं, तीसरा आरोपी भाग निकला। घायल बदमाश ने अपना नाम इमाद कुरैशी निवासी जाजमऊ थाना गंगाघाट, दूसरे ने एकलव्य उर्फ अमन निवासी सिद्धनाथघाट थाना जाजमऊ जिला कानपुर नगर बताया। तीसरा साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
फरार तीसरे चोर की तलाश
घायल बदमाश के पास से तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक कारतूस के साथ सोने-चांदी के जेवरात और 4400 रुपये बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि घायल चोर का बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार तीसरे चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।