आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस से सफर कर रहे आधे यात्री नींद में थे। लोडर से टकराने के बाद यात्री जब तक कुछ समझ पाते बस खंती में चली गई।

अस्पताल में भर्ती राकेश कुमार सोनी, हरि किशन व मनीषा देवी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस से सफर कर रहे आधे यात्री नींद में थे। लोडर से टकराने के बाद यात्री जब तक कुछ समझ पाते बस खंती में चली गई।
बस में सवार जौनपुर के सिकरारा निवासी अंकित मौर्य ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से घर जा रहे थे। चालक ने आगरा में नाश्ता करने के लिए बस रोकी थी। वहां से हसनगंज तक करीब 300 किमी का सफर होने से आधे यात्री नींद में थे। बस की रफ्तार तेज थी। बताया कि नींद नहीं आ रही थी, इसलिए कान में लीड लगाकर गाना सुन रहे थे। अचानक बस तेजी से हिली और तेज आवाज आई। इसके बाद उछलते हुए खंती में चली गई।

ओवर स्पीड में बस के अब तक 39 चालान: बिहार के गोपालगंज जिले के आरएस यादव ट्रैवल्स की यह स्लीपर बस बृहस्पतिवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। रजिस्ट्रेशन प्रपत्र के अनुसार बस 33 सीटर है, जबकि इसमें 60 लोग सवार थे। बस को मॉडिफाइ करके पीछे की तरफ अतिरिक्त सीटें और स्लीपर लगाए गए हैं। दोनों तरफ की चौड़ाई बढ़ाकर अतिरिक्त यात्रियों के बैठने की जगह बनाई गई थी। हसनंगज सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि ओवर स्पीड में बस के अब तक 39 चालान हुए हैं और 14 चालान का 26 हजार रुपये जुर्माना अभी जमा नहीं हुआ है। फिटनेस, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र वैध हैं।

हादसे में घायल एक बुजुर्ग। –
गलत लेन में थे दोनों वाहन : यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रभात अवस्थी ने बताया कि लोडर किसी वाहन को ओवरटेक करने के लिए प्रयोग होने वाली दाहिनी तरफ पीली पट्टी वाली लेन में चल रहा था। बस भी उसी लेन में थी।
घटनास्थल के पास नहीं लगा है सीसीटीवी: एक्सप्रेसवे पर जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां आसपास सीसीटीवी नहीं है। यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर हर एक किमी पर सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
टक्कर से टूट गया लोडर का पिछला हिस्सा : बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने से गोभी लदे लोडर का पिछला हिस्सा, इंजन व चालक वाला हिस्सा टूटकर अलग हो गया। लोडर चालक और उसमें सवार किसानों का अभी कुछ पता नहीं चला है।

यह भी बताई जा रही हादसे की वजह: हाईवे पर गश्त करने वाली टीम और पुलिस सूत्रों के अनुसार, लोडर चालक और उपज लेकर मंडी जा रहे किसान ने लखनऊ से पहले शौच के लिए एक्सप्रेसवे पर गाड़ी खड़ी कर दी हो और बस चालक को इसका अनुमान न होने से हादसा हो गया।

बस की डिकी में बाइक भी थी: हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को अस्पताल भेजने के बाद बस की डिकी की जांच की तो उसमें कई गत्तों में सामान के अलावा एक बाइक भी मिली। हालांकि बाइक सुबह डिकी में नहीं थी। पुलिस के मुताबिक किसी यात्री की होगी, वह ले गया होगा। सीओ ने बताया कि जांच कराई जाएगी