
फोटो-4 शिवम (फाइल फोटो)
हसनगंज (उन्नाव)। मोहान-औरास मार्ग पर समदपुर भावा गांव के पास बृहस्पतिवार की रात 9:30 बजे तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। सिर में चोट लगने से बाइक सवार मोबाइल मैकेनिक की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था।
लखनऊ जिले के ढेडेमऊ गांव निवासी सत्यम ने बताया कि भाई शिवम (27) तीन साल से हसनगंज क्षेत्र के समदपुर भावा गांव निवासी पवन सिंह की मार्केट में किराये की दुकान लेकर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। बृहस्पतिवार की रात 9:30 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जाने के लिए निकला था।
दुकान से करीब 300 मीटर दूर मोहान-औरास मार्ग पर समदपुरभावा गांव के पास बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वह सात भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। बेटे की मौत से मां अचला और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि बिजली के पोल में टकराने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।