प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी के लिए अपना सुहाग उजाड़ दिया। प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या की। इसके बाद रजाई में लाश ढककर कुएं में फेंक दी। मामले में कोर्ट ने हत्या की दोषी पत्नी, प्रेमी सहित तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

महिला सांकेतिक –
प्रेम संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया। सुनवाई पूरी होने पर अपर सत्र न्यायाधीश-8 संजय के. लाल की अदालत ने तीनों को दोषी माना। उन्होंने मृतक की पत्नी, डौकी के गांव पीपरा निवासी सुनील व धर्मवीर को आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
थाना डौकी में दर्ज केस के अनुसार मृतक के मामा ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि वह 13 फरवरी 2019 की रात अपने भांजे से मिलकर गए थे। दूसरे दिन मिलने पहुंचे तो उसकी पत्नी मिली। वह बहुत डरी हुई थी। उसने पूछने पर बताया कि पति काम से बाहर गए हैं। शाम तक इंतजार के बाद भी भांजा घर नहीं आया। फोन बंद था।