
फोटो-5- समिति की सदस्यता पुस्तिका दिखाते किसान। स्रोत: आयोजक
बीघापुर। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीघापुर खुर्द समिति पर बुधवार को किसान सभा का आयोजन हुआ। इसमें इफ्को के प्रतिनिधि ने किसानों को उर्वरकों की विस्तार से जानकारी दी।
बीपैक्स पर आयोजित किसान सभा में इफ्को प्रतिनिधि शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि नैनो डीएपी की एक बोतल से एक हेक्टेयर के लिए गेहूं के बीज का शोधन कर बोआई की जा सकती है। इससे फसल की पैदावार डीएपी की बोरी के समान ही मिलेगी। उन्होंने डीएपी नैनो के आलू, धान और सरसों में भी प्रयोग के बारे में बताया। कहा कि इसके प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता को भी बरकरार रखा जा सकता है। यहां नैनो डीएपी व यूरिया प्रयोग करने वाले किसानों ने अनुभव भी साझा किए।
समिति अध्यक्ष निर्भय सिंह लाला ने किसानों से समिति का सदस्य बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। सहकारी बैंक के निदेशक अमरेश दीक्षित ने सहकारी बैंक में खाता खोलकर सहकारिता को मजबूत बनाने की बात कही। कार्यक्रम में किसानों को समिति की सदस्यता पुस्तिका दी गई। उपाध्यक्ष एसी बाजपेई, अभय सिंह, अजय पटेल, श्यामू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष बाजपेई, मनोज पटेल, मोनू सिंह, नीरज सिंह, उमानाथ, विक्की मिश्रा, शांति कुमार, गणेश प्रसाद आदि रहे।