दिल्ली ब्लास्ट पर खुलासा: आतंकी हमलों के लिए फंडिंग जुटा रहे थे शाहीन और परवेज, कई देशों से इस तरह आया पैसा

Delhi blast: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल की अहम सदस्य डॉ. शाहीन ने आतंकी घटनाओं के लिए देश भर से फंडिंग जुटाई थी। 

Delhi blasts: Shaheen and Parvez were raising funds for terrorist attacks, this is how money came from many co

पुलिस लगातार कर रही है लखनऊ में जांच।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल की अहम सदस्य डॉ. शाहीन ने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कई देशों से फंडिंग जुटाई थी। जैश के इशारे पर उसे विदेशों में रहने वाले कश्मीरी मूल के डॉक्टरों से संपर्क स्थापित कर फंडिंग का बंदोबस्त करने का जिम्मा सौंपा गया था। इसमें उसका भाई डॉ. परवेज भी मदद कर रहा था। 

राजधानी निवासी दोनों भाई-बहन की जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों के डॉक्टरों के संपर्क में थे। जांच एजेंसियां शाहीन द्वारा 30 लाख रुपये से अधिक रकम जुटाने के पुख्ता सुबूत जुटा चुकी है और आगे की जांच जारी है।

अधिकारियों की मानें तो जैश ने सुनियोजित साजिश के तहत राजधानी निवासी डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज को यह काम सौंपा था। दरअसल, इस माड्यूल से जुड़े अधिकतर डॉक्टर कश्मीर मूल के हैं, जिनके जरिये फंडिंग करने से फंसने का डर था। इसी वजह से डॉ. मुजम्मिल के जरिये डॉ. शाहीन को यह काम सौंपा गया। 

एजेंसियों ने डॉ. शाहीन के कई बैंक खातों का पता लगाया है, जिनके जरिये विदेश से रकम मंगाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं डॉ. परवेज के भी राजधानी के दो बैंक खातों का पता चल चुका है, हालांकि उनमें हुए लेन-देन के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस रकम से ही हथियार, अमोनियम नाइट्रेट, फर्टिलाइजर खरीदे गए और माड्यूल का विस्तार करने के लिए विदेश यात्राएं की गईं। यह आशंका भी जताई जा रही है कि दोनों ने फर्जी पते पर भी बैंक खाते खोले हैं। वहीं डॉॅ. शाहीन की विदेश यात्राओं की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!