ध्वजारोहण : 25 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर, आज सीएम योगी करेंगे पीएम आगमन की समीक्षा

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए 25 नवंबर को राम मंदिर में आम लोगों की एंट्री बैन रहेगी। 

Ayodhya flag hoisting: Ram temple to remain closed for devotees on November 25, CM Yogi to review PM's arrival

आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी। 

 ध्वजारोहण समारोह (25 नवंबर) को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि 25 तारीख को राम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसलिए राम मंदिर की ओर कोई भी श्रद्धालु नहीं जा सकेगा। यह समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण और अतिविशिष्ट श्रेणी के आयोजन के तहत होगा, जिसमें हजारों आमंत्रित अतिथि और देशभर से पहुंचने वाली विशेष टीमें शामिल रहेंगी। ऐसे में भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए राम पथ पर दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी और किसी भी अनधिकृत वाहन या व्यक्ति को मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। 

सुरक्षा की दृष्टि से रामपथ पर साकेत महाविद्यालय से लता चौक तक डिवाइडरों और फुटपाथों पर बैरिकेडिंग लगाने की योजना है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान मार्ग में कोई बाधा न आ सके। मार्ग पर स्थित दुकानों व मकानों की छतों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। रामपथ पर पूरी तरह से यातायात बंद करने की योजना है।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि 25 को अयोध्या आने पर श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति अत्यधिक सुरक्षा वाली होगी। रूट डायवर्जन लागू रहेंगे, पार्किंग और आवागमन पूरी तरह नियंत्रित रहेगा। श्रद्धालु घर बैठे ध्वजारोहण समारोह के साक्षी बन सकते हैं। समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। शहर में 30 से अधिक स्थलों पर एलईडी टीवी पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।

सीएम योगी से पहले पहुंचे नृपेंद्र, परखी तैयारियां

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सोमवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे और पूरे आयोजन की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया।समारोह की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले नृपेंद्र मिश्र सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए। समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नृपेंद्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे। 

सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे पहुंचे नृपेंद्र मिश्र सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने ध्वजारोहण समारोह के मंच, सुरक्षा घेरा, मेहमानों के प्रवेश मार्ग, बैठने की व्यवस्था और तकनीकी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही ट्रस्ट, मंदिर निर्माण समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल पर ही समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों, प्रसारण इकाइयों और ट्रैफिक टीम ने अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

मिश्र ने मेहमानों और वीवीआईपी के सुगम आवागमन पर खास फोकस रखने को कहा। उन्होंने वीआईपी प्रवेश द्वार गेट नंबर 11 यानी आदि शंकराचार्य द्वार के निर्माण की प्रगति भी देखी। शेष काम 20 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिए। उन्होंने परकोटा में लगाए जा रहे म्यूरल की प्रगति भी जानी। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे सहित अन्य शामिल रहे।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!