यूपी: प्रदेश में चलनी शुरू हुईं उत्तरी-पूर्वा हवाएं, कोहरे के साथ बढ़ेगा दिन-रात का तापमान; जारी हुआ अलर्ट

Weather in UP: यूपी में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। बीते कुछ दिनों से चल रहीं पछुआ हवाएं अब बंद हो गई हैं। इससे मौसम पर असर पड़ेगा। 

Uttar Pradesh: North-easterly winds begin to blow in the state, day and night temperatures will rise along wit

पूरे प्रदेश में अब पड़ना शुरू होगा कोहरा

उत्तर प्रदेश में माैसम ने एकदम से करवट लिया है। बीते कई दिनों से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं के थमने के बाद मंगलवार से उत्तर प्रदेश में उत्तरी पूर्वा हवाएं चलनी शुरू हुईं। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़त आई और धूप में तपिश महसूस की गई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात में हो रही आंशिक शीतलहर से मंगलवार को राहत मिली। लेकिन हवाओं के बदलने से प्रदेश में कोहरे का असर दिखना शुरू हो जाएगा। 

माैसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि इस बीच सुबह-शाम और रात में ठंड बनी रहेगी। दिन में अच्छी धूप खिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में चल रही गलन भरी पछुआ मंगलवार से थम गई। साथ ही कई जिलों में रात में चल रही आंशिक शीतलहर से फिलहाल राहत मिली है। अगले तीन-चार दिनों तक दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त भी देखने को मिलेगी।

बदला हवाओं का रुख

 राजधानी में माैसम ने अचानक करवट लिया है। कई दिनों से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं के थमने के बाद यहां उत्तरी पूर्वा हवाएं चलनी शुरू हुईं। इसके असर से मंगलवार को दिन में धूप में तपिश महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अब शाम से लेकर सुबह तक हल्का कोहरे का असर दिख सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पछुआ थमने से हवा का शीतलन प्रभाव कम हो गया है। अगले तीन-चार दिन तक दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। ऐसे परिस्थिति में कोहरे भी असर दिखाएगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान बिना किसी बदलाव के 29.7 डिग्री सेल्सियस और बीती रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की बढ़त के साथ 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!