UP: खुफिया एजेंसियों के रडार पर सहारनपुर के 20 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल छात्र, एटीएस और एसटीएफ सक्रिय

UP: More than 20 doctors and medical students from Saharanpur on the radar of intelligence agencies

सहारनपुर जिले से डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, आईबी, हरियाणा पुलिस, एटीएस और एसटीएफ सक्रिय है। एसटीएफ, आईबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में जिले के करीब 20 चिकित्सक और मेडिकल छात्र रडार पर हैं। निजी यूनिवर्सिटी और मदरसे में पढ़ने वाले छात्र भी इसमें शामिल हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र अहमद रजा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

बता दें, कि डॉ. आदिल के पकड़े जाने के बाद से ही सहारनपुर काफी चर्चाओं में है। खुफिया एजेंसियां लगातार यहां पर दबिश दे रही हैं। मंगलवार को देवबंद से फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र को उठाया था। उसके डॉ. उमर, डॉ. आदिल और डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में होने की आशंका थी। इसे लेकर टीम ने घंटों पूछताछ की। उसके मोबाइल से कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं। उसके बाद रात में ही छात्र को छोड़ दिया गया।

वहीं, छात्र के परिजनों ने खुद को घर में कैद कर लिया है। इस बारे में वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, जिले में खुफिया एजेंसियों ने अब भी डेरा डाल रखा है। बताया जा रहा है कि करीब 20 डॉक्टर और कई मेडिकल के छात्रों की एक सूची तैयार की गई है, जो जांच के दायरे में आए हैं। इस सूची में निजी यूनिवर्सिटी के युवाओं के अलावा कुछ मदरसों के छात्र शामिल हैं। क्योंकि, डॉ. आदिल अहमद के मोबाइल में इन डॉक्टरों और छात्रों के नंबर मिले हैं। हालांकि उनका आतंकी गतिविधियों से कोई कनेक्शन है या नहीं, इस बारे में पुष्टि नहीं है, लेकिन यह खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है। जिनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है।

10 साल से देवबंद में रह रहा छात्र का परिवार
जिस एमबीबीएस छात्र को हिरासत में लिया गया कि उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। मूलरूप से परौली गांव का रहने वाला यह परिवार पिछले करीब 10 वर्षों से देवबंद-भायला मार्ग स्थित मकान में रह रहा है। छात्र का बड़ा भाई मुजफ्फरनगर में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटा भाई बीएससी का छात्र है। बहन मुजफ्फरनगर के कॉलेज में एलएलएम कर रही है।

हर गतिविधि की रोजाना तैयार की जा रही रिपोर्ट
डॉ. आदिल अहमद, डॉ. परवेज, डॉ. मुजम्मिल के मोबाइल से जिन संदिग्धों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी संयुक्त टीम सूची तैयार कर रही है। उनकी हर गतिविधि की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा उनके आने-जाने, मिलने-जुलने और डिजिटल ट्रेस की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!