Lucknow News: SIR फॉर्म नहीं भरा… तो कट सकते इन पांच हजार वोटर्स के नाम, जानें प्रक्रिया और बीएलओ का संपर्क

राजधानी में अकबर नगर के पांच हजार मतदाता दूसरे बूथ पर शिफ्ट किए गए हैं। ये सभी लोग बीएलओ से संपर्क करके एसआईआर फॉर्म भर दें। इन सभी मतदाताओं के नाम जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के बूथ की वोटर लिस्ट में जोड़े गए थे। जो फॉर्म नहीं भरेगा, उसका नाम एसआईआर के बाद कट जाएगा। उसे नए सिरे से मतदाता सूची में नाम जोड़वाना होगा। 

Voters of Akbarnagar illegal settlement fill SIR form contact BLO of GD Goenka Public School Mahanagar booth

SIR

राजधानी लखनऊ में अकबरनगर की अवैध बस्ती के पांच हजार मतदाताओं के नाम जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ पर शिफ्ट किए गए हैं। इन सभी मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य है। तभी मतदाता सूची में उनका नाम होगा। इसके लिए इन मतदाताओं को शिफ्ट किए गए बूथ के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म लेना होगा। 

दरअसल, अवैध बस्ती जमींदोज होने के बाद वहां रहने वाले परिवारों को दूसरे स्थानों पर विस्थापित किया गया था। इसके बाद इनके नाम जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ पर शिफ्ट किए गए हैं। अब एसआईआर फार्म ना भरने पर इन सभी के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।  

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि जिन मतदाताओं ने अकबरनगर से शिफ्ट होने के बाद अपने नए पते पर मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है तो उनको संबंधित बीएलओ खुद संपर्क कर एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करेंगे। लेकिन, जिन्होंने नए पते पर वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, उनको जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ के ही बीएलओ से संपर्क करना होगा। बीएलओ एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करवाने में मदद करेंगे।

…ये प्रक्रिया भी करनी होगी

एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करने की प्रक्रिया के बाद 9 दिसंबर को पहली अपडेट मतदाता सूची जारी होगी। अब शिफ्ट हुए वह वह मतदाता जिन्होंने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल महानगर बूथ से एसआईआर फॉर्म भरा होगा उनको फॉर्म नंबर 8 भरकर जमा करना होगा। ताकि उनका नाम उनके वर्तमान पते की मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

…फॉर्म नहीं भरा तो कट जाएगा नाम

अकबरनगर से शिफ्ट होने वाले वह लोग जिन्होंने वर्तमान पते की मतदाता सूची में अब तक नाम नहीं शिफ्ट कराया है और न ही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ के बीएलओ के जरिये एसआईआर फॉर्म भरा तो 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में उनका नाम नहीं होगा। हालांकि उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह पहली सूची प्रकाशित होने के बाद अपने वर्तमान पते से आवेदन कर नए सिरे से वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। इसमें संबंधित सभी दस्तावेज देने होंगे।

इन बीएलओ से करें संपर्क..

  1. निर्मल कुमार मिश्रा: 8840733793
  2. रुकमनी देवी: 9792044318
  3. रिंकी चौरसिया: 9450119987
  4. सुरेंद्र कुमार: 8948095679

कुछ बीएलओ का काम बेहतर… कई लापरवाह

अकबरनगर से विस्थापित मतदाताओं में तमाम लोग एसआईआर फॉर्म भरने की जद्दोजहद में जुटे हैं। वह चिनहट विकास खंड में पहुंच रहे हैं। जिन चार बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है उनमें से दो लापरवाही बरत रहे हैं। बृहस्पतिवार को बीएलओ रुकमनी देवी और रिंकी चौरसिया मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म भरवाने में जुटी रहीं। 

वहीं जिनके फॉर्म नहीं भर सके उसमें से बसंतकुज निवासी गौसिया खातून और नायला खातून ने बताया कि पिछले दो दिन से वह चिनहट विकास खंड कार्यालय और अकबरनगर स्थित एक विद्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं, लेकिन बीएलओ ढूंढे नहीं मिल रहे। यही हाल मो. यूसुफ, जुबैदा खातून, मो. इसरार, मो. शान ने भी बयां की। इन सभी मतदाताओं से फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी बीएलओ निर्मल कुमार और सुरेंद्र कुमार की थी लेकिन वह जिम्मेदारी नहीं निभा रहे थे।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!