
फोटो-27- हरदोई रोड पुल के पास पुलिस को आपबीती बताती पीड़िता। स्रोत: पुलिस
उन्नाव। माखी थानाक्षेत्र के एक गांव में खेत से घर जा रही युवती को कार सवार चार युवकों ने खींच कर गाड़ी में डाल लिया। कानपुर की ओर 25 किमी. दूर ट्रांसगंगा सिटी के पास युवक सिगरेट पीने के लिए रुके। दरवाजा लॉक न होने पर युवती नजर बचाकर भाग निकली। ऑटो से शहर के हरदोई पुल पहुंची और यहां लोगों को आपबीती बताई तो कोतवाली पुलिस पहुंची और पिता को बुलवाया। पिता ने फिलहाल तहरीर नहीं दी और बेटी को लेकर चले गए।
माखी थाना के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह खेत से पैदल घर जा रही थी। रास्ते में कार सवार युवकों ने जबरन गाड़ी में खींच लिया और गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर ट्रांसगंगा सिटी ले गए। युवक आपस में बात करते हुए उसे कानपुर से आगे कहीं ले जाने की बात कह रहे थे। पीड़िता के मुताबिक ट्रांसगंगा सिटी के पास युवकों ने कार रोकी और सिगरेट पीने के लिए उतर गए।
इसी दौरान मौका पा कर कार से निकल भागी। कुछ दूर पर एक ऑटो में बैठ गई और उन्नाव में हरदोई पुल छोड़ने को कहा। यहां पहुंचने के बाद लोगों को आपबीती बताई। लोगों की सूचना पर पहुंची सदर चौकी पुलिस ने युवती को फोन करके पिता को बुलवाया। पिता ने कोई तहरीर नहीं दी और बेटी को लेकर चले गए।
कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। युवती या उसके पिता ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।