
फोटो-18 राजकीय हाईस्कूल शिवगढ़ में पुस्तकाें से होने वाले फायदे की जानकारी देतीं एसआरजी मर्सरत
नवाबगंज (उन्नाव)। लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर जैतीपुर (गौरा कठेरवा) रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की सुबह चार बजे प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि दोनों अलग-अलग जाति के थे। इस कारण परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली। अजगैन कोतवाली के जमालपुरमढ़ी गांव निवासी सुरेंद्र (23) पुत्र शिवलाल पासवान का गांव से दो किमी. दूर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गौरी सलोनपुर गांव निवासी रामलखन गौतम की बेटी सोनी गौतम (21) से कई साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन जाति अलग होने से परिजन विरोध कर रहे थे। डेढ़ महीने पहले सोनी सुरेंद्र के साथ उसके घर चली गई थी। परिजनों को जानकारी हुई तो रात में ही उसके घर पहुंचे और छह महीने में दोनों की शादी कराने का आश्वासन देकर उसे वपास ले आए।
इस दौरान परिजन दूसरी जगह शादी का दबाव बनाते रहे लेकिन दोनों तैयार नहीं हुए। परिजनों से छिपकर एक-दूसरे से मिलते रहे। युवक के चाचा संतपाल ने बताया कि रविवार की रात पड़ोस के गांव नबीनगर में मौसेरी बहन के घर शादी थी। परिवार के साथ शादी में गए थे। साथ में सुरेंद्र की मां और बहन भी थीं। रात में सभी वहीं रुके थे। सुरेंद्र घर में अकेला था।
किशोरी के भाई मोनू ने बताया कि सोनी ने रात में खाना बनाया और सभी को खिलाया। रात दो बजे युवती के घर में न होने की जानकारी हुई। युवक के घर जाने की आशंका में सुबह होने का इंतजार करते रहे। करीब पांच बजे दोनों के गांव से करीब दो किमी. दूर गौरा कठेरवा गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली।
चाचा ने बताया कि सुरेंद्र तीन भाई और बहनों में बड़ा और मजदूरी करता था। पिता की कई साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। बेटे की मौत से मां कांती, बहन कामिनी, छोटा भाई नरेंद्र व अन्य परिजन बेहाल हैं। सोनी चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। बेटी की मौत से मां सावित्री, पिता व अन्य परिजन परेशान हैं।
जीआरपी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गौरा कठेरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन पर प्रेमी युगल के टकराने की सूचना लोको पायलट से मिली थी। मृत युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान कराई गई।
ट्रेन देखकर युवती ने खींचा था प्रेमी का हाथ
चालक के मुताबिक युवक ने नहीं छोड़ा, साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गया
संवाद न्यूज एजेंसी
आत्महत्या के इरादे से प्रेमी युगल गांव से दो किमी दूर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। ट्रेन को सामने देख युवती ने युवक का हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया था। युवक ने झटका देकर खींच लिया और दोनों की कटकर मौत हो गई।
जीआरपी के सूत्रों के अनुसार ट्रेन के चालक ने बताया कि वह ट्रेन लेकर लखनऊ जा रहा था। गौरा कठेरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक युवक और युवती ट्रैक के बिल्कुल किनारे खड़े दिखाई दिए। ट्रेन के पहुंचने से कुछ समय पहले युवती ने खुद और युवक को बचाने का प्रयास भी किया था। लगातार हार्न देने के बाद भी युवक उसे खींचते हुए ट्रेन के सामने आ गया।

फोटो-18 राजकीय हाईस्कूल शिवगढ़ में पुस्तकाें से होने वाले फायदे की जानकारी देतीं एसआरजी मर्सरत