Unnao News: डायवर्जन और अव्यवस्था से हाईवे से शहर तक जाम

unnao news

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद – फोटो : भाजपा नेता के साथ डीएम से मिलने जाते गृहस्वामी व व्यापारी

उन्नाव/सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार की रात 12 बजे से डायवर्जन लागू होने से भारी वाहनों को गदनखेड़ा चौराहा और पुरवा मोड़ से आगे नहीं जाने दिया गया। इससे रविवार की रात एक बजे से सोमवार को पूरे दिन कई बार यातायात बाधित हुआ। हाईवे पर यातायात बाधित होने से हल्के वाहन शहर के अंदर से निकले तो यहां भी यातायात रेंगता रहा। इससे हाईवे से शहर तक जाम लगा रहा।

अयोध्या में राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण अनुष्ठान में लाखों की भीड और प्रधानमंत्री सहित तमाम वीआईपी के शामिल होने के कारण जाम की समस्या न हो, इसके लिए रविवार की रात 12 बजे से कानपुर-लखनऊ हाईवे से भारी वाहनों के सीधे लखनऊ जाने पर रोक लगाई गई है। भारी वाहनों को दही थाना के पुरवा मोड़ से मौरावां-मोहनलालंगज के रास्ते लखनऊ भेजा गया।

रविवार की रात को जैसे ही डायवर्जन लागू हुआ एक ट्रक खराब हो गया। पुलिस ने उसे किनारे कराया तभी लोन औद्योगिक क्षेत्र के सामने लोन नदी पुल के पास एक और डंपर खराब हो गया उसे हटाने में पुलिस को एक घंटे का समय लगा। इससे दोनों तरफ करीब तीन किमी. लंबा जाम लग गया। रात करीब दो बजे टीकर गढ़ी मोड़ के पास एक ट्रक के पीछे के दोनों पहिये निकल गए। उसे भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किनारे कराया।

भारी वाहनों के पुरवा रोड पर मोड़ने के दौरान लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहनों को बार-बार रोकना पड़ा इससे बार-बार जाम लगता रहा। सोमवार को दिन में भी यही हाल रहा। हाईवे पर यातायात बाधित होने से हल्के और चार पहिया वाहन दिन भर शहर के अंदर से निकलते रहे। इससे शहर में भी यातायात रेंगता रहा।

दही थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि डायवर्जन होने से सभी प्वाइंट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया इससे जाम नहीं लगा। कुछ देर के लिए सुस्त जरूर हुआ। जो वाहन खराब हुए थे उन्हें भी तत्काल क्रेन की मदद से किनारे करा दिया गया। बताया कि पुरवा मोड़ भारी मुड़ते है तो कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका जाता है। इससे कुछ देर के लिए यातायात में व्यवधान होता है।

जाम चलते नहीं पहुंची स्कूल बस

सोनिक। थाना क्षेत्र के झंझरी गांव की रहने वाली मान्या ने बताया कि शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। सोमवार को बस न आने से वह और गांव के अन्य दस अन्य बच्चे स्कूल नहीं जा सके। इसी गांव के पंकज की बेटी अरुणिमा शहर के आवास विकास काॅलोनी स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। सोमवार सुबह जब सात बजे बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए निकले लेकिन वर्कशॉप मोड़ के पास जाम था कि काफी देर तक फंसे रहे। स्कूल का समय निकल जाने के कारण लौटना पड़ा।

जाम के चलते नहीं जा पाए ड्यूटी
केसरीखेड़ा गांव निवासी गौरव और रुपऊ गांव निवासी शिवम ने बताया कि वे दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं। सोमवार ड्यूटी जाने के लिए निकले, लेकिन अधिक जाम होने के चलते फैक्टरी पहुंचने का निर्धारित समय निकल गया। इससे उन्हें रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा।

फोटो नंबर-29-जाम की समस्या से निपटने के लिए आजाद मार्ग चौराहा पर लगाए गए बैरियर। संवाद
बैरियर लगाकर बंद किया आजाद मार्ग चौराहा
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार की रात आजाद मार्ग चौराहा के पास लगे जाम में फंस गए थे। उन्होंने एसपी को इसकी जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे और इस दौरान अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक थाने में थे। लापरवाही सामने आने पर एसपी ने उनका तबादला कर दिया था।
हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए सोमवार को चौराहा पर पुलिस ने बैरियर लगा दिए। इससे आजाद मार्ग और बैराज मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को दो किमी दूर से घूमकर आना पड़ा। इससे चौराहा पर जाम से राहत रही। मालूम हो कि करीब एक साल पहले, गंगा एक्सप्रेसवे का पुल बनने के दौरान, इस चौराहे पर जाम की समस्या होने पर एनएचएआई ने कंक्रीट बोल्डर रखकर चौराहा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। लोगों की मांग पर 13 सितंबर जिले के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सांसद साक्षी महाराज ने जिला प्रशासन से चौराहा से बोल्डर हटाकर खोल दिया गया था।

सहालग और डायवर्जन के चलते रोका सड़क बनाने का काम
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सड़क पर दूसरी परत (ओवर-ले) का काम चल रहा है। दो किमी. में हाईवे को बंद करके ट्रैफिक को सिंंगल लेन से निकाला जाता है इससे यातायात प्रभावित होता है। हाईवे पर भारी वाहनों के डायर्वजन और तेज सहालग होने से दिन भर यातायात रेंगने से शनिवार को सड़क बनाने का काम बंद रहा। एनएचएआई के इंजीनियर सौरभ कुमार ने बताया हाईवे पर यातायात का दबाव अधिक होने से सोमवार को सड़क बनाने का काम बंद रहा। एक-दो दिन बाद फिर काम कराया जाएगा।

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद- फोटो : भाजपा नेता के साथ डीएम से मिलने जाते गृहस्वामी व व्यापारी।

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद- फोटो : भाजपा नेता के साथ डीएम से मिलने जाते गृहस्वामी व व्यापारी।

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद

फोटो नंबर-26-रविवार रात को आवास विकास बाईपास तिराहा से दही चौकी तिराहा के बीच लगा जाम। संवाद- फोटो : भाजपा नेता के साथ डीएम से मिलने जाते गृहस्वामी व व्यापारी।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!