पीलीभीत के नौगवां चौराहे पर बुधवार को चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ट्रैफिक सीओ ने कार्यकर्ता से अभद्रता की और एक छात्र को थप्पड़ मार दिया।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाते पुलिस अफसर
पीलीभीत में सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य पर वाहन चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नौगवां चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली और सुनगढ़ी थानों की पुलिस के साथ आईपीएस सीओ सदर नताशा गोयल मौके पर पहुंचीं। पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। करीब एक घंटे तक जाम रहने से यातायात ठप हो गया। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को समझाकर जाम खुलवाया।
मामला बुधवार सुबह लगभग 11 बजे का है। एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि वह बाइक से चौराहे से गुजर रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य ने उसे इशारा करते हुए रोका। आरोप है कि वह रुक ही रहा था कि सीओ ने अभद्रता कर उसे थप्पड़ मार दिया। उसने विरोध किया। इसकी जानकारी उसने अपने संगठन के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सीओ मौके से चले गए थे। कुछ ही देर में नौगवां चौराहे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर आईपीएस/ सीओ सदर नताशा गोयल, कोतवाल सत्येंद्र कुमार और सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के प्रयासों के बावजूद कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इससे दौरान बहस और हंगामा हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच का आश्वासन
सीओ सदर ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कराई जाएगी। इस पर कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर दोबारा विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए और जाम खुलवाया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सीओ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जा रही है।