
फोटो-5- छात्र कर शव घर पहुंचने की सूचना पर गमगीन परिजन। संवाद
सफीपुर। गुरुग्राम में रहने वाले मामा के घर गए छात्र की करंट से बुधवार की रात मौत हो गई। बृहस्पतिवार की देर रात शव घर लाया गया तो परिजन बेहाल हो गए। शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।
सफीपुर कोतवाली के पीखी गांव निवासी सैय्यद का बेटा अमन (19) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। वह 15 नवंबर को गुरुग्राम में रहने वाले मामा मुन्ना के यहां गया था। बुधवार की रात वहीं करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव पीखी गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। पिता सैय्यद ने बताया कि अमन तीन भाइयों में छोटा था एक बहन अरीबा के अलावा बड़ा भाई उमर सहित मां आमना बेहाल हैं।