‘छोटी-छोटी बातों पर झगड़ी थी’: यूपी में पत्नी से परेशान पति का अनोखा कारनामा, जानकर पुलिस रह गई सन्न..उड़े होश

लखनऊ में बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी से लगातार झगड़ों से परेशान होकर दोस्त के साथ खुद के अपहरण की कहानी रच दी, जिस पर पत्नी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। 

'There was a fight over small things': A husband upset with his wife in UP commits a unique act that leaves th

फुरकान 

लखनऊ में खुर्रमनगर निवासी बाइक मैकेनिक फुरकान ने पत्नी आयशा से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह बुधवार शाम गायब हो गए। मामला तब खुला जब जब पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कर फुरकान को सकुशल खोज निकाला।

एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर फुरकान ने दोस्त रितेश के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसके तहत बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोस्त के साथ अंडे खाने की बात पत्नी से कहकर निकल गया था। कुछ देर बाद रितेश ने घर आकर आयशा को फुरकान के अपहरण की जानकारी दी थी।

मसाला थूकने पर अगवा करने की कही बात

घबराई आयशा ने इंदिरानगर थाने में पति के अगवा होने की सूचना दी। पुलिस आनन-फानन तलाश में जुट गई। पूछताछ में रितेश ने बताया कि वह फुरकान के साथ सीमैप की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में कार सवार तीन लोगों ने गुटखा खाकर फुरकान पर थूक दिया। 

विरोध पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन कार में बैठाया और भाग निकले। एसीपी ने बताया कि जब रितेश को घटनास्थल व उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई गई तो वह अपहर्ताओं की कार को पहचान नहीं सके।

ऑटो में बैठकर निकले थे फुरकान

एसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने फुरकान के इंदिरानगर में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने दोपहर में उन्हें सकुशल खोज निकाला। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पत्नी के झगड़े से वह परेशान थे। इसलिए वह साजिश के तहत घर से निकले थे। फिर ऑटो ई-रिक्शा में बैठकर निकल गए थे।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!