बरेली होकर गुजरने वाली गोमती नगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। शाहजहांपुर स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस
नए शेड्यूल के साथ 26504-03 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नौ दिसंबर से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन गोमतीनगर से और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सहारनपुर से इस गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह बरेली से गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन है। शाहजहांपुर में भी इस ट्रेन का ठहराव होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था, लेकिन इसका नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका था। पिछले दिनों रेलवे ने नई समय सारिणी और नियमित संचालन की तारीख घोषित कर दी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 26504 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नौ दिसंबर को गोमतीनगर से अपराह्न 3:10 बजे चलने के बाद 3:28 बजे डालीगंज, 4:33 बजे सीतापुर, शाम 6:08 बजे शाहजहांपुर, 7:05 बजे बरेली आएगी। रात 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:54 बजे नजीबाबाद, 10:42 बजे रुड़की और 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।