लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबा संचालक व परिवार को पीटने के मामले में बांगरमऊ कोतवाल सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित किए गए हैं। शनिवार रात हुई घटना की जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर –
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाकर शनिवार की रात बांगरमऊ कोतवाल ने दबिश दी थी। शराब न मिलने पर संचालक ने विरोध किया तो उन्हें, पत्नी और दो बेटों और एक कर्मचारी को पीट दिया था।। इस मामले में एसपी ने जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कोतवाल सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बांगरमऊ कोतवाली के ताजपुर गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार सिंह का एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास अवध नाम का ढाबा है। इसी ढाबे के पीछे घर भी है। अवधेश ने बताया कि शनिवार रात कोतवाल अनुराग सिंह, गंजमुरादाबाद चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र द्विवेदी, बांगरमऊ कस्बा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव, कोतवाली में तैनात सिपाही दीपक सिरोही, सिपाही गोविंद सिरोही के साथ ढाबे पर आए और शराब बेचने का आरोप लगाते हुए बेटे मिहिर को डंडों से पीटने लगे। जानकारी पर बड़ा बेटा अश्वनी, उनकी मां ममता (अवधेश की पत्नी) और दो बेटियां पहुंचीं तो पुलिस कर्मियों ने अभद्रता और बूटों और डंडों से पीटा। अवधेश के मुताबिक उन्होंने और सहकर्मी सरोज ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें पीटा। आरोप है कि वह निर्दोष होने की गुहार लगाते रहे लेकिन नशे में होने से पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी।
इसके बाद कोतवाली से और फोर्स बुलाकर मुझे (अवधेश), बेटे अश्वनी, मिहिर और ढाबा कर्मी सरोज रैदास को कोतवाली ले गए और शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम कोर्ट से एक-एक लाख रुपये के मुचालके पर जमानत मिली। अवधेश का आरोप है कि अपने बचाव में कोतवाल, चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मियों ने मेडिकल रिपोर्ट में उल्टे खुद को चुटहिल दर्शाने का प्रयास किया। ढाबा संचालक अवधेश के आरएसएस से भी जुड़े होने से मामला तूल पकड़ा तो एसपी जयप्रकाश सिंह ने जांच शुरू कराने के साथ ही रविवार रात बांगरमऊ कोतवाल अनुराग सिंह लाइन हाजिर कर दिया।
डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने सोमवार को तीन डॉक्टरों के पैनल से घायलों का मेडिकल कराया। अवधेश व पत्नी ममता सिंह को तीन-तीन गंभीर चोटें,बेटे अश्वनी सिंह को दस और मिहिर सिंह को पांच गंभीर चोटें होने की पुष्टि हुई है।
जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने तत्कालीन बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह, गंजमुरादाबाद चौकी प्रभारी सतीशचंद्र द्विवेदी, बांगरमऊ कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव, कोतवाली में तैनात सिपाही दीपक सिरोही और गोविंद सिरोही को निलंबित कर दिया है।