
फोटो-1-कालीमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग में प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग का रास्ता। संवाद – फोटो : सांकेतिक
फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)। चार माह से आवागमन की दुश्वारियां झेल रही 40 गांवों की दो लाख आबादी को राहत देने की पीडब्ल्यूडी ने तैयारी शुरू कर दी है। एक्सईएन ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए बांगरमऊ एसडीएम को पत्र भेजा है।
उन्नाव-हरदोई रोड को कालीमिट्टी से फतेहपुर चौरासी होते हुए कानपुर के शिवराजपुर से जोड़ने वाले 14.6 किमी लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण 16 जून को हुआ था। इसके बाद आवागमन के लिए खोला गया था। अगस्त में गंगा की बाढ़ से हुए कटान से मार्ग का काफी हिस्सा बह गया था। इसके बाद वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था।
अक्तूबर में वैकल्पिक मार्ग की कवायद शुरू हुई थी लेकिन फिर से कटान होने से काम रोक दिया गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो पहले कटान तीन सौ मीटर तक हुई थी। इसलिए शेष बचे हिस्से से वैकल्पिक मार्ग निर्माण शुरू कराया गया था। इसके बाद फिर गंगा में पानी बढ़ने से कटान और बढ़ गई थी और दायरा लगभग छह सौ मीटर तक पहुंच गया था। ऐसे में विभाग की जो जमीन थी, वह लगभग कटान की चपेट में आ गई थी। अब जो मौके पर जमीन है वह राजस्व विभाग की है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था कराने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा है।
इंसेट-1
कटान से मार्ग बचाने के लिए आईआईटी रुड़की को भेजा था पत्र
मार्ग को कटान से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा आईआईटी रुड़की की मदद लेने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। आईआईटी इंजीनियरों के जरिए कटान के कारण, उसे रोकने और भविष्य के लिए रोड सुरक्षित रखने के उपाय तलाशे जाने हैं। हालांकि इंजीनियरों के आने का समय अभी कोई निश्चित नहीं हुआ है।
इंसेट-2
आवागमन बंद होने से लोग लगा रहे 50 किमी. का चक्कर
यह मार्ग कानपुर व उन्नाव को जोड़ता है। वर्तमान में आवागमन बंद है और फतेहपुर चौरासी कस्बा सहित खैरागाड़ा, रुस्तमपुर, मन्नानगर, चिरंजूपुरवा, जयराजमऊ, पसनियाखेड़ा, सीतारामखेड़ा, परशुरामपुर, गड़ाई, दबौली बाजार, हिंदूपुर, खलकखेड़ा, सुब्बापुरवा, नयाबंगला, शहरिया सलेमपुर, कुशेहर बंगला आदि करीब 40 गांवों की करीब दो लाख की आबादी कानपुर पहुंचने के लिए 50 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगा रही है।
वर्जन….
वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए जमीन चाहिए। विभागीय भूमि लगभग कटान में चली गई है। इसलिए मार्ग के लिए जमीन की व्यवस्था कराने को बांगरमऊ एसडीएम को पत्र भेजा गया है। भूमि मिलते ही मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। -सुबोध कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड।

फोटो-1-कालीमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग में प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग का रास्ता। संवाद- फोटो : सांकेतिक