
फोटो नंबर-24-दारापुर गांव में अवैध मेडिकल स्टोर को सीज करते औषधि निरीक्षक अशोक कुमार।
उन्नाव। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई अवैध मेडिकल स्टोर के संचालित होने की शिकायत पर औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। संचालक के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस न होने पर 20.6 लाख की 39 प्रकार की एलौपैथिक दवाएं सीज की गईं। एक संदिग्ध सिरप का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत की गई थी कि बांगरमऊ तहसील के दारापुर गांव में सुहैल मेडिकल स्टोर नाम से अवैध मेडिकर स्टोर का संचालन किया जा रहा है। आशंका जताई गई थी कि यहां से नशे में प्रयोग के लिए भी कई तरह की सिरप की बिक्री की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर औषधि निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मेडिकल स्टोर की जांच की।
बांगरमऊ के मोहल्ला नौबतगंज निवासी प्रोपराइटर सुहैल से दवा बिक्री लाइसेंस की जानकारी की गई तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। मेडिकल स्टोर का अवैध तरीके से संचालन करने की पुष्टि होने पर यहां मिलीं सभी दवाओं को सील कर दिया गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि सीज की गई दवाओं की कीमत 20 लाख छह हजार 81 रुपये है। बताया कि विवेचना के बाद औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।