Unnao News: अजगैन-मोहान मार्ग पर धाराखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ऑटो रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं।

Unnao road accident
उन्नाव जिले में अजगैन-मोहान मार्ग पर धाराखेड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। मोहान से अजगैन की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यहां दो की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के धारा खेड़ा गांव के पास कोतवाली क्षेत्र के मद्दूखेड़ा गांव निवासी पुत्ती लाल (46), दही थाना क्षेत्र के कोयला गली निवासी रमाशंकर (45) पुत्र राजपाल व एक अन्य लखनऊ आंख दिखाने के लिए ऑटो से जा रहे थे।

Unnao road accident
परिजन रो-रोकर बेहाल
तभी मोहान की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पुत्ती लाल के परिजन मौके पर पहुंच गए। पत्नी सुरजाकली, बेटे राहुल और दीपू बेहाल हो गए। वहीं, मृतक रमाशंकर का बेटा भानु और तीन लड़कियों सहित पत्नी रितु रो-रोकर बेहाल हो गईं।

Unnao road accident
ये हुए हैं घायल
ऑटो-डंपर हादसे के घायल यात्रियों में राजेश कुमार (50) पुत्र राजू प्रसाद निवासी अजगैन, मो. यामीन (35) पुत्र जमील अजगैन, विमलेश (32) सफीपुर, संजय कुमार (44) पुत्र नवक कुमार ग्वालटोली, लाला (65) पुत्र रामचरन निवासी अजगैन शामिल हैं। घटनास्थल पर सीओ अरविंद चौरसिया, एएसपी प्रेम चंद्र, तहसीलदार अविनाश चौधरी, हसनगंज, सोहरामऊ और अजगैन तीन थानों का फोर्स पहुंच गया।