
फोटो-13- जिला अस्पताल में भर्ती मारपीट में घायल, कमलेश, पास बैठे अन्य साथी। संवाद – फोटो : photo
उन्नाव। तालिब सरांय वार्ड 19 में शुक्रवार की सुबह नाली की सफाई कर रहे दो कर्मियों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सफाई कर्मियों ने धीमे चलने की नसीहत दी तो आग बबूला हो गया। खुद को सभासद का भाई बताते हुए गाली-गलौज की। विरोध पर दो साथियों को बुलाकर कूड़ा गाड़ी तोड़ने के साथ चालक और तीन सफाई कर्मियों को पीटा, एक को गंभीर चोट आई। घटना से गुस्साए सफाई कर्मी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सदर कोतवाली के रामनगर मोहल्ला निवासी सोनीलाल ने बताया कि वह नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी का चालक है। ड्यूटी वार्ड-19 तालिब सरांय में लगी है। शुक्रवार की सुबह औलिया शाह बाबा मजार के पास पालिका के डीह गांव निवासी सफाईकर्मी कमलेश, सिकंदरपुर कर्ण के राहुल और तालिब सरांय के विनोद के साथ नाली से निकाली गई सिल्ट उठवा रहे थे। इसी दौरान तालिब सरांय का अशरफ तेज रफ्तार बाइक लेकर निकला। इससे कूड़ा उठा रहे कमलेश और राहुल को टक्कर लग गई।
उसे रोककर धीमे बाइक चलाने के लिए कहा तो खुद को सभासद का भाई बताते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद फोन कर साथी जुनैद और फैजी को भी बुला लिया। तीनों ने हम सभी को पीटा। कूड़ा गाड़ी का शीशा तोड़ने के साथ कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दी। इससे कमलेश को गंभीर चोट आई हैं। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सफाई कर्मियों से मारपीट की सूचना पर शहर भर के सफाई कर्मी कोतवाली पहुंच गए। घायलों का मेडिकल कराकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि मारपीट में एक को अधिक चोट आई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।