
फोटो-3- आसीवन थाना में वाहनों को सीज करते खनन निरीक्षक प्रांजुल कुमार। स्रोत: कर्मचारी
उन्नाव। मिट्टी के अवैध खनन और बिना प्रपत्र मौरंग-गिट्टी ले जा रहे नौ वाहनों को खान निरीक्षक ने सीज कर दिया। इन वाहनों पर 6.75 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।
आसीवन में बिना अनुमति मिट्टी खनन होने की सूचना पर खनन निरीक्षक प्रांजुल कुमार ने शुक्रवार की देर रात छापा मारा। इस पर खनन करने वाले भाग गए। वहां मिली एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया। बांगरमऊ में जेसीबी और डंपर को अवैध मिट्टी खनन में पकड़े जाने पर सीज कर दिया। खनन निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिक आंकलन के आधार पर मिट्टी के अवैध खनन पर 4.75 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बताया कि खनन की गई मिट्टी की माप करने के बाद जुर्माने में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
इसके अलावा बिना रॉयल्टी और खनिज प्रपत्र के मौरंग ले जाते मिले तीन डंपरों और एक गिट्टी लदे डंपर का चालान कर सीज कर दिया गया। चारों वाहनों पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बताया कि अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर के आसपास कुछ स्थानों पर नहर से बालू खनन करने की शिकायतों पर जांच की जा रही है।