
फोटो-26- जीआईसी औरास से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद
उन्नाव/फतेहपुर चौरासी। नवोदय प्रवेश परीक्षा में छात्रों ने हिंदी के पेपर को सरल बताया पर उन्हें गणित के कुछ सवालों को हल करने में परेशानी हुई है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में 4258 परीक्षार्थी शामिल हुए।
पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम् में वर्ष 2026 के लिए कक्षा छह में प्रवेश होना है। इसको लेकर शनिवार को जिले के 18 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में 4258 बच्चे हुए शामिल हुए। 3723 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पाटन स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व पार्वती इंटर काॅलेज में परीक्षाएं हुईं। मौरावां कस्बे के केएनपीएन इंटर काॅलेज में पंजीकृत 505 छात्रों में 273 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने पर कक्ष से निकले बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। राजकीय इंटर कॉलेज इनायतपुर बर्रा में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा चली।

फोटो-26- जीआईसी औरास से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

फोटो-26- जीआईसी औरास से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

फोटो-26- जीआईसी औरास से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद