
फोटो-7-मिट्टी भरान न होने से अजगैन-मोहान मार्ग की पटरी। संवाद
हसनगंज। अजगैन-मोहान मार्ग निर्माण के बाद ठेकेदार ने पटरी पर मिट्टी भरान का काम नहीं किया है। मार्ग पर सड़क ऊंची और पटरी नीचे होने से हादसों की आशंका बढ़ गई है। कोहरे में मार्ग से आवागमन खतरनाक हो सकता है।
वर्ष 2024 में 25.51 करोड़ से अजगैन-मोहान मार्ग के चौड़ीकरण और नवीनीकरण की स्वीकृति दी गई थी। कार्य की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई थी। मार्च 2024 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। करीब एक वर्ष बाद मार्च 2025 में ठेकेदार ने काम पूरा होने का दावा किया था। मार्ग निर्माण के दौरान ठेकेदार को सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ी पटरी पर मिट्टी भरान कराना था। इसके लिए बजट में अलग से आठ लाख रुपये का प्रावधान था लेकिन ठेकेदार ने केवल सड़क निर्माण का कोरम पूरा किया और पटरी की मिट्टी भरान को अधूरा छोड़ दिया।
वर्तमान में सड़क ऊंची और पटरी नीचे हो गई है। इससे छोटे वाहनों के किनारे उतरते ही हादसों का शिकार होने की आशंका बढ़ गई है। तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण छोटे वाहनों को साइड देते समय दुर्घटनाएं हो सकती हैं। आठ लाख बचाने के चक्कर में ठेकेदार ने लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता प्रवीण कटियार ने बताया कि ठेकेदार को अभी भुगतान नहीं किया गया है। यदि जांच में मिट्टी भरान का कार्य अधूरा पाया जाता है तो ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।