Unnao News: अचलगंज में तीन दिन से लापता युवक का खून से लथपथ शव बदरका के खेत में मिला है। गले में साड़ी की रस्सी का फंदा मिला है, जिससे हत्या की पुष्टि हुई है। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका है और पुलिस दोस्त से पूछताछ कर रही है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र के बलियाखेड़ा में तीन दिन से लापता युवक का शव उसके गांव से ढाई किलोमीटर दूर बदरका निवासी किसान के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। गले में साड़ी के किनारे से बनाई गई रस्सी लिपटी हुई है। सीओ और एसओ ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। घटनास्थल पर भीड़ अधिक होने से खोजी कुत्ता भी कहीं नहीं गया। पुलिस को जेब से दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
अचलगंज थाना क्षेत्र के बलियाखेड़ा निवासी सुधीर पाल (25) पुत्र रामसजीवन खेती करता था। 12 दिसंबर की शाम वह बाइक से गांव की ही दोस्त रंजीत के साथ अचलगंज जाने के लिए निकला था। दोस्त रंजीत के मुताबिक, सुधीर उसे बदरका में छोड़ कर कहीं चला गया था। वह कहां गया यह उसे नहीं पता। घर वाले तलाश कर रहे थे। 13 दिसंबर को बदरका छेरिहा के बीच कच्चे रास्ते में एक होमगार्ड को एक बाइक खड़ी मिली थी।
गले में रस्सी का फंदा पड़ा था
होमगार्ड ने उसे बदरका चौकी में खड़ी करा दिया था। गुमशुदगी दर्ज न होने से पुलिस ने भी पता लगाने की जरूरत नहीं समझी। रविवार सुबह खेत जा रहे किसानों ने बदरका में मंगू के खाली पड़े खेत में युवक का खून से लतपथ शव पड़ा देखा। शव घास से ढका हुआ था। गले में रस्सी का फंदा पड़ा था। मवैया गांव निवासी रोहित राजपूत ने बदरका चौकी में सूचना दी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवक की हत्या की सूचना पर सीओ मधुपनाथ मिश्र व एसओ ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच की। चेहरे पर खून लगा होने के साथ पैंट नीचे खिसकी हुई थी। प्रेम प्रसंग में हत्या की चर्चा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। अभी शादी नहीं हुई थी । सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। साथ गए युवक से भी पूछताछ चल रही है।