Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक लोडर के पलटने से 10 वाहनों की टक्कर की शृंखला बन गई। इसमें एक स्लीपर बस के चालक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं।

Unnao Road Accident
उन्नाव जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गौरियाकला गांव के पास टाइल्स लदा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरा अधिक होने से पीछे से दस वाहन उससे टकरा गए। हादसे में क्षतिग्रस्त कंटेनर में पीछे से स्लीपर बस टकरा गई। घटना में चालक की मौत हो गई और परिचालक घायल है। हादसे में सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद यातायात डेढ़ घंटे प्रभावित रहा।
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर टाइल्स लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा लोडर गौरियाकला गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में लोडर चालक राजस्थान के जिला दौसा थाना सिकंदरा के फारसपुरा निवासी गुड्डू (35) पुत्र रमेश उसी गांव का महेंद्र( 30) पुत्र प्रभुदयाल घायल हो गए। कोहरा अधिक होने से पीछे से आ रहे हैं वाहन चालकों को वह नजर नहीं आया और पीछे से छोटे बड़े करीब दस वाहन लड़ गए।

Unnao Road Accident – फोटो : amar ujala
अभियान चलाकर वाहनों को किनारे कराया
लड़ने वाले वाहनों में कंटेनर भी शामिल था। उसी कंटेनर में जयपुर से 60 सवारियां लेकर लखनऊ जा रही स्लीपर बस भी टकरा गई। घटना में राजस्थान के धौलपुर निवासी चालक जितेंद्र कुमार (50) पुत्र केशरीलाल और परिचालक मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी हरिओम (30) पुत्र मातादीन गंभीर घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर वाहनों को किनारे कराया और सभी घायलों को बांगरमऊ सीएससी भिजवाया।

Unnao Road Accident –
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डॉक्टर ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बेहटामुजावर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि लीडर पलटने के बाद दस वाहन पीछे से टकराए थे, बस चालक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। बस में बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।