
फोटो-12-सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करतीं आशा कार्यकर्ता। संवाद
उन्नाव। मानदेय बढ़ाने और नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। इनका कहना है कि मांगें पूरी न होने तक क्रमिक प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र की 60 से अधिक आशा कार्यकर्ता सोमवार को सीएमओ कार्यालय में एकत्र हुई। यहां उन्होंने कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। आशा कार्यकर्ता प्रिया तिवारी ने बताया कि गोल्डन कार्ड और आभा आईडी में काम के लिए उन्हें 15 रुपये प्रति कार्ड बिहार राज्य तरह यहां भी दिया जाए। आशा संगिनी को न्यूनतम मानदेय 28 हजार और आशा कार्यकर्ताओं 21 हजार रुपये दिया जाए।
इसके अलावा एक वर्ष से लंबित मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। हर बार अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन निस्तारण नहीं हो पाता है। इसलिए अब जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, कार्य नहीं किया जाएगा और प्रदर्शन भी जा रही है। आशाओं का कहना है कि कोरोना काल में जब लोग घरों से नहीं निकल रहे थे, उस समय हम लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर काम किया। अब सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमसे अतिरिक्त काम लिया जा रहा ,उसके लिए कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान सावित्री यादव ,मिथिलेश, प्रियंका बाजपेई, रूपा आदि मौजूद रहीं।