
फोटो-3- एडीओ पंचायत के पास डोंगल जमा करता सचिवों का प्रतिनिधि मंडल। स्रोत: समिति
बिछिया। ब्लॉक कार्यालय पर सोमवार को सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। दो बजे तक चले प्रदर्शन के प्रतिनिधिमंडल ने एडीओ पंचायत के पास डाेंगल जमा कर सभी भुगतान रोक दिए।
एक दिसंबर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति का धरना प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पर बैठे सचिवों ने कहा कि सरकार की ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था जनहित और प्रशासनिक सुगमता के प्रतिकूल है। इससे फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है। महामंत्री ओमशंकर तिवारी ने कहा कि सचिवों का अधिकांश समय गांवों में दौरा, सर्वेक्षण, निरीक्षण और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में व्यतीत होता है। ऐसे में यह व्यवस्था रूटीन कार्य में गंभीर बाधा बन गई है।
धरने के प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एडीओ पंचायत संदीप मिश्रा के पास डोंगल जमा कर सभी प्रकार के भुगतान रोक दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। धरने में अनित दमन दीक्षित, संदीप मिश्रा, अभिषेक, ऊदल सिंह, महेश चंद्र, संदीप आदि ग्राम विकास व पंचायत विकास अधिकारी शामिल रहे।