
फोटो-25-कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अजगैन बाजार मोड़ पर घटना के बाद सड़क किनारे पलटा ट्रक और लोडर। संवा – फोटो : बहराइच में दिन भर छायी रही बदली
नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अजगैन बजार मोड़ पर रविवार भोर पहर चार बजे लिंक मार्ग पर जाने के लिए अचानक मुड़े लोडर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। बाद में दोनों वाहन हाईवे किनारे खंती में पलट गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हुए हैं।
कानपुर के थाना घाटमपुर के नारायनपुर निवासी विनोद (42) ने बताया कि वह हमीरपुर से मौरंग लादकर लखनऊ जा रहे थे। रविवार भोर पहर चार बजे आगे चल रहा हरा मटर लादा लोडर अजगैन बजार मोड़ से लिंक मार्ग पर अचानक मुड़ गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर लोडर में टकराकर पलट गया। हादसे में जालौन जिले के थाना चुर्खी के बबई गांव निवासी लोडर चालक महेंद्र (35) और विनोद घायल हो गए।
लोडर चालक ने बताया कि कोहरा होने से वह ट्रक देख नहीं पाया। कोतवाल सुरेश कुमार ने बताया कि चालकों को अधिक चोटें नहीं आई थीं।