Weather Update: हाईवे पर दृश्यता शून्य, बर्फीली हवाएं चलने की संभावना, शीत लहर का प्रकाेप और बढ़ सकता

Weather Update Kanpur: उत्तराखंड, जम्मू व हिमाचल की पहाड़ियों पर तेज बर्फबारी का कानपुर सहित उत्तर भारत में असर दिखाई दिया।

Weather Update: Visibility is zero on the highway, icy winds are expected, cold wave is likely to intensify

कानपुर में छाया कोहरा 

उत्तराखंड, जम्मू व हिमाचल की पहाड़ियों पर तेज बर्फबारी की वजह से अगले 48 घंटे में कानपुर सहित उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में 15 से 20 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में शीत लहर का प्रकाेप और बढ़ सकता है। रविवार को रात में घने कोहरे के बीच न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री और अधिकतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

शाम छह बजे शहर में अधिकांश स्थानों पर दृश्यता 70 मीटर तक रहीं जबकि रात को 9 बजे यह 50 मीटर तक रह गई। शहर के आसपास के गुजरने वाले हाईवे पर कई जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज हुई। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, अगले 24 घंटे तक कोहरे का रेड अलर्ट कानपुर सहित आसपास के 17 जिलों में प्रभावी रह सकता है।

Weather Update: Visibility is zero on the highway, icy winds are expected, cold wave is likely to intensify

कानपुर में छाया कोहरा 

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब तेज होगा, जिससे शीतलहर बढ़ेगी। यह सिलसिला अगले एक सप्ताह तक चल सकता है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

Weather Update: Visibility is zero on the highway, icy winds are expected, cold wave is likely to intensify

कानपुर में छाया कोहरा

हीटर, ब्लोअर, अंगीठी चलाएं तो रखें सावधानी
जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा, हीटर या ब्लोवर का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। कमरे में हवा आने जाने की व्यवस्था जरूर रखें। शरीर को सूखा रखना आवश्यक है, गीले कपड़े तुरंत बदल लें। इसी तरह कई परतों वाले ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर आदि शीतलहर के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर के भीतर ही रखें। पोषक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। जिलाधिकारी ने हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर भी ध्यान दिलाया। बताया कि शरीर का असामान्य तापमान, भ्रम या स्मृति हानि, बेहोशी, अत्यधिक ठिठुरन, सुस्ती, थकान या तुतलाहट जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। इसी तरह शीतलहर की स्थिति में हाथ-पैर की उंगलियों, कान या नाक का सुन्न पड़ना अथवा सफेद या पीले रंग के दाग उभरने पर भी तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।

Weather Update: Visibility is zero on the highway, icy winds are expected, cold wave is likely to intensify

कानपुर में छाया कोहरा – फोटो : अमर उजाला

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में सबसे ठंडा रहा कानपुर
कानपुर 6.4 डिग्री
इटावा 6.6 डिग्री
बांदा 7.8 डिग्री
चित्रकूट 8.7 डिग्री
हरदोई 7.0 डिग्री
हमीरपुर 10.2 डिग्री

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!