Vaibhav Suryavanshi: ‘सचिन भी कम उम्र में खेले थे..’, वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई से श्रीकांत की बड़ी मांग

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारियों और निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी स्रिक्कंथ ने बीसीसीआई से उन्हें जल्द भारतीय टीम में मौका देने की मांग की है। सचिन तेंदुलकर के उदाहरण का हवाला देते हुए स्रिक्कंथ ने कहा कि असाधारण प्रतिभा को उम्र के आधार पर रोका नहीं जाना चाहिए, खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में।

‘Sachin played at a young age too’: Srikkanth urges BCCI to fast-track Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी 

पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई से बड़ी अपील की है। श्रीकांत का मानना है कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर को कम उम्र में भारतीय टीम में मौका दिया गया था, उसी तरह वैभव सूर्यवंशी को भी जल्दी सीनियर सेटअप में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने वैभव की उम्र से ज्यादा उसकी प्रतिभा, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को प्राथमिकता देने की बात कही।

रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से मची हलचल
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा जब वह लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने मात्र 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के लगाए और सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत दावा पेश किया।

‘हर स्तर पर रन, हर फॉर्मेट में असर’
श्रीकांत वैभव की निरंतरता से खासे प्रभावित हैं। युवा स्तर से लेकर घरेलू क्रिकेट तक, वैभव ने लगातार बड़े स्कोर किए हैं। 15 यूथ वनडे मैचों में वैभव सूर्यवंशी का औसत 51.13 का है, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.79 का रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और आधुनिक क्रिकेट की समझ को दर्शाता है।

‘सचिन भी इतनी ही उम्र में खेले थे’
श्रीकांत ने वैभव को और इंतजार कराने की सोच को सिरे से खारिज किया और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए चयनकर्ताओं से साहसिक फैसला लेने की अपील की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चाका’ पर कहा, ‘वैभव हर जगह शतक बना रहा है, चाहे वह आईपीएल हो, अंडर-19 हो या कोई और स्तर। आप कह सकते हैं कि यह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ है, लेकिन वह अलग बात है।’

‘लड़के में जबरदस्त क्षमता है’
श्रीकांत ने कहा, ‘यह लड़का हर तरह के मैचों में हर किसी की धज्जियां उड़ा रहा है। मैंने पिछले साल भी कहा था कि उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए फास्ट-ट्रैक किया जाना चाहिए। शायद अब उसके लिए देर हो गई हो, लेकिन फिर भी उसे टीम में जल्दी लाया जाना चाहिए। इस लड़के में जबरदस्त क्षमता है और उसे जल्द भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!