
फोटो-1-उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दोस्तीनगर के पास शारदा नहर पर बनी पुलिया से निकलते वाहन। संवाद
उन्नाव। शहर के पास उन्नाव-हरदोई राज्यमार्ग पर दोस्तीनगर में शारदा नहर पर रोज लगने वाले जाम से आने वाले दिनों में निजात मिलने की उम्मीद है। शासन ने यहां पर 12 मीटर चौड़े पुल निर्माण को मंजूरी देते हुए 1.93 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है।
उन्नाव-हरदोई राज्यमार्ग पर दोस्तीनगर के पास से शारदा नहर निकली है। वर्तमान समय में नहर पर पुलिया बनी हुई है। इसकी लंबाई करीब 25 मीटर व चौड़ाई मात्र पांच मीटर है। राज्यमार्ग होने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा है। पुलिया कम चौड़ी होने से यहां पर दो वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं। एक तरफ के वाहन निकालने के दौरान दूसरी ओर का यातायात रोकना पड़ता है। इसके चलते इस पुलिया पर रोजाना दिन में कई बार जाम लग जाता है।
इसी कारण लंबे समय से पुलिया चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी। पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 1,93,77,000 रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इससे यहां पर 12 मीटर चौड़ा व 25 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा।
कई जनपदों के वाहनों का होता है आवागमन
स्टेट हाईवे घोषित उन्नाव-हरदोई यातायात की दृष्टि से काफी व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग से एक तरफ वाहन सवार बांगरमऊ होते हुए हरदोई का आवागमन करते हैं। वहीं दूसरी ओर वाया चकलवंशी से एक तरफ बिठूर कानपुर जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ से मोहान, हसनगंज होते हुए लखनऊ निकलते हैं। इसी कारण इस मार्ग पर यातायात काफी अधिक रहता है। दोस्तीनगर पुलिया से निकलने के दौरान जाम लग जाता है।
वर्जन….
दोस्तीनगर में शारदा नहर पर बनी पुलिया के स्थान पर लघु सेतु निर्माण को मंजूरी मिलने के साथ बजट स्वीकृत हो गया है। प्रयास किया जाएगा कि पुलिया के बगल में नए पुल का निर्माण कराया जाए। इससे आवागमन में परेशानी नहीं होगी। पुलिया से यातायात चलता रहेगा। -सुबोध कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड।